पालमपुर:मारंडा बाजार को निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के लिए करीब दो साल पहले लगभग साढ़े चौदह लाख रुपये की राशि की मंजूर हुई थी. काम शुरू तो हुआ, लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंच सका. बिजली की समस्या से मारंडा के आमजन और व्यापारी वर्ग परेशान हैं.
बिजली की समस्या से लोग परेशान
बिजली की आंख मिचौली से मारंडा के लोग परेशान हो रहे हैं. बिजली के लगातार आने जाने से परेशान लोग लगभग ढाई साल पहले एकजुट होकर विद्युत विभाग के तत्कालीन अधिकारियों के पास पहुंचे थे और विस्तार से उनके समक्ष अपनी बात रखी. बिजली बोर्ड के तत्कालीन उपमंडल अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई समस्या को देखते हुए इलाके में निर्बाध बिजली मुहैया करवाने के मकसद से योजना तैयार की और इसे पूरा करवाने के लिए साढ़े 14 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर राशि स्वीकृत करवाई.
अज्ञात कारणों से बंद हुआ काम
काम जल्द हो इसके लिए इस काम को ठेकेदार को सौंप दिया. ठेकेदार ने काम शुरू भी करवा दिया, लेकिन अभी लेबर ने कुछ खम्भे लगाए ही थे कि अज्ञात कारणों से काम बंद हो गया. इसके बाद 2 साल गुजर गए, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पाया. शहर में हर रोज कट लगते हैं जिससे लोग व व्यापारी वर्ग परेशान हैं.