ज्वालामुखी: रंगड़ों के हमले से घायल बुजुर्ग महिला ने शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है. पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार ज्वालाजी के साथ लगते ठारू गांव में पशुओं को चारा डालने गई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया था. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल ज्वालाजी पहुंचाया. डॉक्टरों ने गंभीर हालात देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.