धर्मशाल:कांगड़ा शहर के निकट छेब में शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. कांगड़ा के उप अधीक्षक सुनील राणा ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बड़े भाई ने की छोटे की हत्या
जानकारी के अनुसार शहर में झारखंड से मेहनत मजदूरी करने आए दो भाई विकास कुमार और रोहित अपने जीजा और दीदी के साथ छेब में रह रहे थे. मंगलवार देर शाम दोनों भाईयों ने साथ में शराब पी. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया की बड़े भाई ने तेजधार हथियार से छोटे के सिर पर वार कर दिया. रोहित के सिर से काफी खून निकलने लगा और कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई.