धर्मशाला:हिमाचल में कोरोना महामारी से एक और मौत हुई है. राज्य में कोरोना से यह 18वीं मौत है. 48 साल की महिला जो धर्मशाला कोविड अस्पताल में भर्ती थी. महिला चंबा जिला के डलहौजी की रहने वाली थी. मंगलवार को महिला को बीमारी की वजह से उपचार के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इस महिला का कोविड टेस्ट लिया गया था.
महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मंगलवार को ही महिला को कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया था, जिनकी बुधवार सुबह मौत हो गई. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 130 के लगभग हो गए है.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि पिछले 2 से 3 दिनों में मामले बढ़े हैं, नूरपुर में एक साथ वजह से भी मामलों में इजाफा हुआ है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि अधिक संख्या में कहीं भी एकत्रित न हों, शादियों, सोशल या राजनीतिक गेदरिंग से लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि कोरोना के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
हिमाचल में कुल केस
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,235 पहुंच गया है. 1363 सक्रिय मामले हैं. 2923 मरीज ठीक हो गए हैं. मंगलवार को 89 और मरीज ठीक हो गए हैं. अब तक कोरोना से 18 की मौत हो चुकी है. 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं. सबसे अधिक 6 मौतें मंडी में हुई हैं. इसके बाद हमीरपुर में चार मौतें, कांगड़ा में तीन और शिमला में दो लोगों की जान इस वायरस से गई है.