हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोराना वायरस: कांगड़ा में 8 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल से राहत की खबर आई है. जिला कांगड़ा 8 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि शनिवार को 8 लोगों की रिपोर्ट आई है, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

eight samples report negative in Kangra
कांगड़ा में 8 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Mar 29, 2020, 7:15 PM IST

धर्मशाला:देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल से राहत की खबर आई है. जिला कांगड़ा 8 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रविवार को मेडिकल कॉलेज टांडा में जिला के जिन आठ सैंपलों की जांच की गई, वह सभी नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं, सात लोगों के सैंपल लिए गए हैं जो कि पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में थे, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को अपेक्षित है.

बता दें कि जिला में 3 पॉजिटिव मामले थे, जिनमें एक मरीज की मौत हो गई थी. फिलहाल एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एक महिला मरीज भी रिकवर कर रही है. जिला कंट्रोल रूम में शुक्रवार तक 1272 व्यक्तियों की सूचना थी, जिन्होंने विदेश भ्रमण किया है. इनमें से 315 लोग 28 दिनों का अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं.

244 लोग जिला छोड़ चुके हैं, 566 होम क्वारंटाइन में हैं. जोनल अस्पताल धर्मशाला में एक, मेडिकल कॉलेज टांडा में 2 और 21 लोग इन्स्टिट्यूशनल क्वारंटाइनमें हैं. 123 लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है. सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि शनिवार को 8 लोगों की रिपोर्ट आई है, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:बाहरी राज्यों में रह रहे लोगों से सीएम जयराम की अपील, कहा- जहां हैं वहीं रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details