धर्मशाला:देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल से राहत की खबर आई है. जिला कांगड़ा 8 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रविवार को मेडिकल कॉलेज टांडा में जिला के जिन आठ सैंपलों की जांच की गई, वह सभी नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं, सात लोगों के सैंपल लिए गए हैं जो कि पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में थे, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को अपेक्षित है.
बता दें कि जिला में 3 पॉजिटिव मामले थे, जिनमें एक मरीज की मौत हो गई थी. फिलहाल एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एक महिला मरीज भी रिकवर कर रही है. जिला कंट्रोल रूम में शुक्रवार तक 1272 व्यक्तियों की सूचना थी, जिन्होंने विदेश भ्रमण किया है. इनमें से 315 लोग 28 दिनों का अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं.