नूरपुर/कांगड़ा:जिला कांगड़ा के नूरपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिवार के 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह जानकारी एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने दी है.
एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पॉजिटिव आए इन आठ लोगों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर यानी डीसीसीसी डाढ़ भेजा जा रहा है. इस परिवार के दूसरे लोगों के दोबारा सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद वार्ड 2,3 और 4 के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है.
एसडीएम ने बताया कि जनता के आह्वान पर रविवार तक नूरपुर शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. इसके चलते गुरुवार से लेकर रविवार तक नूरपुर शहर की सारी दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रशासन उचित कदम उठाएगा.
एसडीएम नूरपुर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोग तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि उन परिवारों को भी होम क्वारंटाइन किया जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि बचाव के लिए सभी लोग अपने परिवारों के साथ अपने घरों में रहें. साथ ही एसडीएम ने सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की.
एक्टिव केस की जिलावार बात करें तो सोलन इस महामारी से सबसे अधिक संक्रमित जिला है. यहां 382 एक्टिव केस हैं, जबकि सिरमौर जिला में 182, कांगड़ा में 117, शिमला में 94, मंडी में 87, ऊना में 59, बिलासपुर में 34, चंबा 32, हमीरपुर 22, किन्नौर 17 और कुल्लू में 16 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में अब तक 1,39,955 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है, जिसमें 1,36,536 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा 15 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए. जबकि इस महामारी से राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के 73 नए मामले पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 2400 के पार