धर्मशाला: प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों ने प्रशासन और सरकार की नींद उड़ा रखी है. जिला कांगड़ा में रोजोना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार देर रात जिले में आठ और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के यह मामले धीरा, बैजनाथ और जयसिंहपुर से संबंधित हैं.
बैजनाथ के मलेहड़ गांव से 31 और 23 साल के युवक संक्रमित पाए गए हैं. दोनों राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में संस्थागत क्वारंटाइन में थे. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों युवकों को धर्मशाला कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
वहीं, जयसिंहपुर के गुलेहड़ गांव से 41 साल की महिला और उसकी 24 साल की भतीजी भी कोरोना संक्रमित है. इसके अलावा दिल्ली से लौटे पालमपुर के चंगेहड़ गांव से 47 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है. तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. तीनों लोग आलमपुर में संस्थागत क्वारंटीन थे.