कांगड़ा/हमीरपुर:जिला कांगड़ा और हमीरपुर से आज कोरोना संक्रमण के 8 मामले सामने आए हैं. इसमें से जिला हमीरपुर से 5 जबकि 3 मामले कांगड़ा में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे थे.
BREAKING : कांगड़ा हमीरपुर से 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले - हमीरपुर कोरोना केस
कांगड़ा और हमीरपुर से आज कोरोना संक्रमण के 8 मामले सामने आए हैं. इसमें से जिला हमीरपुर से 5 जबकि 3 मामले कांगड़ा में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे थे.
जिला हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे थे. ये सभी लोग दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और राजस्थान से लौटे थे. इनके सैंपल कोरोना जांच के लिए 26 मई को लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है
वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग थाने महाराष्ट्र से लौटे हैं. इनमें से एक 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से डायलिसिस के लिए लौटा था. वहीं, अब थुरल में इस व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी शिफ्ट किया गया है.