कांगड़ा: हिमाचल में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है. सभी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा इसका निर्माण करवाया जाएगा. प्रथम चरण में प्रदेश में 13 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए प्रदेश मंत्रीमंडल ने स्वीकृति दे दी है, जिनमें से 6 स्कूल जिला कांगड़ा में बनेंगे. इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चयनित भूमि का निरीक्षण किया.
कांगड़ा प्रवास के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री ने आज (बुधवार) नगरोटा बगवां, पालमपुर, जयसिंहपुर और ज्वालामुखी में डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक नगरोटा बगवां रघुबीर सिंह बाली, विधायक पामलपुर आशीष बुटेल, विधायक जयसिंहपुर यादविंदर गोमा और विधायक ज्वालामुखी संजय रतन उनके साथ मौजूद रहे.
चयनित भूमि पर जल्द होगा स्कूल निर्माण:शिक्षा मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जिला कांगड़ा से विशेष लगाव के चलते यहां सबसे अधिक स्कूलों को स्वीकृति मिली है. इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार शिक्षा मंत्री जिला कांगड़ा में डे-बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण के लिए भूमि देखने और निर्माण स्थल को सुनिश्चित करने पहुंचे. रोहित ठाकुर ने कहा जल्द ही चयनित स्थानों पर शिलान्यास कर डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने किया चयनित भूमि का निरीक्षण:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने डे-बोर्डिंग स्कूल निर्माण के लिए नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के रनूह में 124 कनाल, पालमपुर के कमलेहड़ में 50 कनाल, जयसिंहपुर के सौल बनेहड़ में 104 कनाल और ज्वालामुखी के लाहड़ू में 55 कनाल भूमि का अवलोकन किया. वहीं, अपने दौरे के पहले दिन रोहित ठाकुर ने जवाली विधानसभा के ठंगर में करीब 53 कनाल, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के मंजार में 80 कनाल और शाहपुर के डोहब में लगभग 76 कनाल भूमि डे-बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए देखी.
स्टेट ऑफ आर्ट स्कूल होंगे तैयार:शिक्षा मंत्री ने कहा राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों में सभी अत्याधुनिक सुविधा और व्यवस्थाओं से बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा. यह सभी स्टेट ऑफ आर्ट स्कूल बनकर तैयार होंगे. करीब 70 करोड़ की लागत से इन स्कूलों का चरणबद्ध तरीके से निर्माण किया जाएगा. बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया. इसके लिए इन डे-बोर्डिंग स्कूलों में कुल क्षेत्र का लगभग एक तिहाई हिस्सा खेल गतिविधियों और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा. जहां पर फुटबॉल मैदान, हॉकी मैदान सहित इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. शुरुआती दौर पांचवी कक्षा से शुरू होकर इन्हें बाद में बारहवीं कक्षा तक अपग्रेड किया जाएगा.
बलधर में ITI निर्माण स्थल का निरीक्षण:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बलधर में राजकीय स्टेट ऑफ दी आर्ट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण स्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा बलधर में लगभग 20 कनाल भूमि पर 10.78 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक आईटीआई बनकर तैयार होगी. चार मंजिला इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नौ बड़े क्लासरूम, चार अत्याधुनिक कार्यशालाएं, एक बड़ा बहुउद्देशीय हॉल, एक ड्राइंग रूम, एक बड़ी कंप्यूटर लैब, एक स्टोर और एक कैंटीन का निर्माण प्रस्तावित है. शिक्षा मंत्री ने विभाग से सभी औपचारिकताएं पूरा कर आईटीआई बलधर के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.
शिवनगर कॉलेज निर्माण कार्य का लिया जायजा:शिक्षा मंत्री ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवनगर में कॉलेज भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से बन रहे कॉलेज निर्माण के लिए स्थानीय विधायक यादविंदर गोमा के आग्रह पर शिक्षा मंत्री ने 1.50 करोड़ अतिरिक्त देने की बात कही. उन्होंने कहा इस कॉलेज का लगभग 85 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बाकी कार्य को समय पर पूरा करने निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से की मुलाकात:कांगड़ा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों सहित अन्य लोगों ने उनके सामने अपनी समस्याओं को रखा. शिक्षा मंत्री ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार विद्यार्थियों से लेकर शिक्षक और गैर शिक्षक सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार संकल्पबद्ध है.