धर्मशाला:प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. शिक्षा के बेहतर विकास के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षा क्षेत्र के लिए 8412 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. यह बातें शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु अध्यापकों की तीन दिवसीय अंतर जिला खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डिग्री कालेज धर्मशाला (Degree College Dharamshala) में कही.
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला और इस प्रतियोगिता से खिलाड़ी अच्छी यादें संजो कर वापस जाएंगे. उन्होंने कहा कि धर्मशाला जैसे पर्यटन शहर में खेलों का आयोजन बहुत लाभकारी है. क्योंकि इससे खिलाड़ी पर्यावरण के और अधिक निकट आते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जीत-हार की परवाह किए बिना खेल भावना से खेल खेलना चाहिए. खेलों में सद्भावना के साथ भागीदारी भी जरूरी है.