धर्मशाला: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सचिव (शिक्षा) राजीव शर्मा, निदेशक (उच्चतर शिक्षा) अमरजीत सिंगज, निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) रोहित जम्वाल, स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी व बोर्ड सचिव अक्षय सूद भी शामिल रहे.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बोर्ड के कार्यों, कार्य प्रणाली व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. बोर्ड प्रदेश के पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूली पाठ्यक्रम तैयार करना, निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्यपुस्तकें मुद्रित करवाकर प्रदेश के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाना, परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित करना और उन्हें प्रमाण पत्र जारी करना आदि कार्यों की जानकारी दी.