हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन आवेदन करवाएं अभ्यर्थी, शिक्षा बोर्ड जल्द देने जा रहा है मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही मार्च-2019 में जमा 2 और दसवीं कक्षा की परीक्षा के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करने जा रहा है. स्कॉलरशिप के लिए परीक्षार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

By

Published : Nov 6, 2019, 11:54 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित मार्च-2019 में जमा दो और दसवीं कक्षा की परीक्षा के मेधावी छात्रों को बोर्ड जल्द ही स्कॉलरशिप देने जा रहा है. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि वर्ष 2019 के लिए बोर्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी. वहीं, छात्रवृति से संबंधित सभी पात्र परीक्षार्थियों की सूची और सहमति पत्र बोर्ड की वेबसाइट में स्टूडेंट कॉर्नर के स्कॉलरशिप लिंक पर उपलब्ध है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि समस्त पात्र छात्र अपने आवेदन/सहमति और बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाऊनलोड कर अपने अध्ययनरत्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से सत्यापित करवारक फोर्म को स्कैंन करके बोर्ड की वेबसाइट में स्कॉलरशिप लिंक पर अपलोड करने के उपरांत उसकी हार्ड कॉपी पंजीकृत डाक द्वारा सचिव हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नाम प्रेषित करें.

बता दें कि छात्रवृति मैरिट के आधार पर जमा 2 कक्षा के साईंस ग्रुप के 100 और आर्टस एंड कार्मस के 100 और दसवीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को ही दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details