हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन स्कूलों में 9वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड उपलब्ध करवाएगा प्रश्न पत्र, 5 नवंबर तक देनी होगी सूची

माचल प्रदेश के समस्त राजकीय व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों की 9वीं कक्षा के शीतकालीन विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड उपलब्ध करवायेगा.

education board Instructions to private school in himachal

By

Published : Oct 25, 2019, 1:03 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों की 9वीं कक्षा के शीतकालीन विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड उपलब्ध करवाएगा. शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी शीतकालीन विद्यालयों से उक्त कक्षाओं के छात्रों की विषयवार संख्या बोर्ड कार्यालय को 5 नवंबर तक देनी होगी. ताकि समय पर प्रश्न पत्रों को प्रिंट किया जा सके.

धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि समस्त शीतकालीन प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को 9वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की विषयवार संख्या और हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्धारित प्रश्न पत्र मुद्रण की राशि 100/- रूपये प्रति छात्र की दर से ऑनलाइन जमा करवाएं.

परीक्षा में प्रश्न पत्रों की अनुपलब्धता के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक खुद जिम्मेदार होंगे. इस संबंध में सभी शीतकालीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को पत्र स्कूल यूजर आईडी के माध्यम से जारी किए जा चुके है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: धर्मशाला सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त, जानिए क्या रही वजह ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details