धर्मशाला:कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हिमाचल प्रदेश सरकार ने दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट कर जमा एक में भेजने का निर्णय लिया है. सरकार के निर्णय के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
दसवीं के छात्रों को किस प्रकार प्रमोट किया जाए इस पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी और सचिव अक्षय सूद ने विभिन्न अध्यापक संघों के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की.
बैठक में दिए गए विभिन्न सुझाव
बैठक में एच.पी. हेडमास्टर कार्डर ऑफिस एसोसिएशन के ध्रुव पटियाल और विजय गौतम, एच.पी. साइंस मास्टर एसोसिएशन के नरेंद्र ठाकुर, सी.एंड.वी. अध्यापक यूनियन के चमन लाल तथा घनश्याम दास आदि ने विभिन्न सुझाव दिए.
एसओएस के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने पर चर्चा
वहीं, बैठक में सभी की राय थी कि नियमित मैट्रिक के परीक्षार्थियों को फस्ट टर्म, सेकेंड टर्म तथा प्री. बोर्ड व इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर अंक आबंटित करने के लिए प्रक्रिया बनाई जाए. एसओएस के परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने पर भी चर्चा हुई.
प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों से होगी विस्तृत चर्चा
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सभी के विचारों को सुना गया है तथा सुझावों को क्रियान्वित करके एक नीति बनाई जाएगी. उसी के अनुसार परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों तथा शिक्षकों से विस्तृत चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा