धर्मशाला: चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी की सरकारी गाड़ी को जब्त कर लिया है. जांच में अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप सही पाए जाने के चलते मुख्य चुनाव अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है.
गुरुवार को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग ने शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस भेजा था. बोर्ड अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखा, जिससे चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, जांच के दौरान उपचुनाव में सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग के आरोप सही पाए गए.
उपचुनाव में बोर्ड अध्यक्ष की ओर से सरकारी गाड़ी के प्रयोग करने की शिकायत एक व्यक्ति ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की थी. शिकायत मिलने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने जांच के लिए मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा को रेफर कर दिया था.
शिकायत मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस भेज कर जवाब मांगा था. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय को मिली शिकायत के आधार पर स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया था. जांच के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी के आदेश पर बोर्ड अध्यक्ष की सरकारी गाड़ी जब्त की गई है.