कांगड़ाः प्रदेश के जिला कांगड़ा में रविवार को एकबार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई है. इस दौरान घरों और दुकानों में लगे पंखे हिलने लगे और लोगों ने घरों में रखे समान के हिलने की आवाज सुनी तो घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल अभी तक किसी तरह के किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता - 2020 की पहले महीने में ही चौथी बार भूकंप
कांगड़ा में रविवार को एकबार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है.
Earthquake in kangra
गौरतलब है कि साल 2020 के पहले महीने में ही चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले दो बार लाहौल-स्पिति में और एक बार शिमला में भूकंप से धरती कंपकंपा चुकी है. वहीं, 20 दिसंबर 2019 को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-डोहरनाला टोल प्लाजा में लोगों का प्रदर्शन, चंडीगढ़-मनाली NH पर लगा लंबा जाम