धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. बुधवार शाम करीब 7 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है. हलांकि भूकंप की तीव्रता बहुत कम रही इसी के चलते लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए. भूकंप की तीव्रता अधिक न होने के कारण जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
भूकंप का केंद्र धरती के पांच किलोमीटर अंदर था. बता दें कि जिला कांगड़ा में कुछ अंतराल के बाद भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. इस कारण लोगों में भूकंप को लेकर हमेशा डर बना रहता है. कांगड़ा में 1905 में आए भूकंप से कांगड़ा में भारी नुकसान हुआ था. हजारों लोगों की मौत हुई थी. कई इमारतें गिर गई थी. भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जोन-5 में आता है.