कांगड़ा: नूरपुर के ऐतिहासिक किला मैदान में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राकेश पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किया.
नूरपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया दशहरा उत्सव, विधायक राकेश पठानिया ने की शिरकत - kangra current news
नूरपुर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव. धायक राकेश पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किया.
नूरपुर दशहरा
बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्यौहार में सैकड़ों लोग किला मैदान में एकत्रित हुए. इस दौरान मैदान में रामलीला का मंचन कलाकारों ने किया. पुतलों के दहन के बाद आतिशाबाजी चलाई गई. स्थानीय विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि रावण के दहन के साथ हमे भी अपने अंदर के रावण को मारना होगा.वहीं, विधायक राकेश पठानिया ने प्रदेश सरकार की ओर से नूरपुर वासियों को दशहरे की मुबारक बात दी.