हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी बस सवार दो युवकों से 40 हजार नशीले कैप्सूल बरामद, जांच में जुटी पुलिस - डमटाल पुलिस

इन्दौरा मोड़ पर नाका लगाया हुआ था कि पंजाब की तरफ से आई एक निजी बस को रोका गया. बस को रोककर पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर बस में सवार दो युवकों राकेश कुमार, शक्ति हिबा से दो बड़े बैग बरामद किए गए और उन्हें बस से नीचे उतारा गया युवकों से मिले बड़े बैग की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो दो काले रंग के बैगों से 9 बड़े प्लास्टिक के डिब्बे बरामद किए गए हैं जिनसे करीब 40 हजार नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 22, 2019, 11:21 PM IST

नूरपुर: एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजत के दिशानिर्देश अनुसार जिला कांगड़ा में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत डमटाल पुलिस ने डमटाल के इन्दौरा मोड़ पर गुप्त सूचना के आधार पर लगाए गए नाके के दौरान निजी बस, जोकि लुधियाना से पठानकोट जा रही थी उसको रोककर उसमें सवार दो युवकों को पुलिस ने करीब चालीस हजार के करीब नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

डमटाल पुलिस थाना के एएसआई गुरधियान शर्मा, एएसआई शेर सिंह हवलदार हरदेव सिहं,महिला आरक्षी रजंना शर्मा सहित नारकोटिक सेल की टीम ने संयुक्त तौर पर पुलिस बल के साथ डमटाल के इन्दौरा मोड़ पर नाका लगाया हुआ था कि पंजाब की तरफ से आई एक निजी बस को रोका गया. बस को रोककर पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर बस में सवार दो युवकों राकेश कुमार, शक्ति हिबा से दो बड़े बैग बरामद किए गए और उन्हें बस से नीचे उतारा गया युवकों से मिले बड़े बैग की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो दो काले रंग के बैगों से 9 बड़े प्लास्टिक के डिब्बे बरामद किए गए हैं जिनसे करीब 40 हजार नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप कहां से किसको सप्लाई की जा रही थी और कौन-कौन इस कड़ी में उनके शामिल हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है नूरपूर के डीएसपी साहिल आरोड़ा ने कहा कि हमारी टीम दिन रात काम कर रही है और चालीस हजार के करीब नशीले कैपसूल पकड़े हैं. अभी भी तफ्शीश जारी है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सत्ती का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- नेता विपक्ष बहस में आएं तो सामने रखूंगा काला चिठ्ठा

ABOUT THE AUTHOR

...view details