हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दलाई लामा के मंदिर के पास उड़ता दिखा ड्रोन, पुलिस ने अमेरिकी नागरिक को हिरासत में लिया - दलाईलामा मंदिर

सोमवार को दलाई लामा मुख्य मंदिर की फोटो खींच रहे ड्रोन कैमरे को पकड़कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ड्रोन उड़ा रहे अमेरिकी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

drone near the Dalai Lama temple Dharamsha

By

Published : Oct 22, 2019, 2:14 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर धर्मशाला बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के निवास स्थान के लिए भी जाना जाता है. सोमवार को ड्रोन कैमरे से दलाई लामा मुख्य मंदिर की फोटो खींच रहे अमेरिकी नागरिक को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ड्रोन उड़ा रहे अमेरिकी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जानकारी के अनुसार मैक्लोडगंज पुलिस को सूचना मिली कि दलाई लामा मंदिर के पास ड्रोन उड़ाया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक जोश इगनैशियो कार्वेला ड्रोन को उड़ाकर फोटो ले रहा था.

वीडियो

ड्रोन उड़ा रहे व्यक्ति ने कहा कि उसे यहां ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंधि होने की जानकारी नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने पूरी पड़ताल करने के लिए ड्रोन को फॉरेंसिक लैब धर्मशाला भेज दिया है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि ड्रोन को कब्जे में लेकर छानबीन जारी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला उपचुनाव: 65 प्रतिशत रहा मतदान प्रतिशत, 24 अक्टूबर को होगी मतगणना

ABOUT THE AUTHOR

...view details