हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चालक पद के लिए धर्मशाला में 24 व 25 फरवरी को होंगे टेस्ट, एडमिट कार्ड जारी

चालक के एक पद को दैनिक वेतन भोगी आधार पर अनारक्षित वर्ग (जनरल कैटेगरी) में भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं उनका ड्राइविंग टेस्ट 24 व 25 फरवरी 2021 को सुबह 9:00 बजे से कुणाल पथरी माता मंदिर परिसर में करवाया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे.

Driving test for driver position
Driving test for driver position

By

Published : Feb 20, 2021, 8:22 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि चालक के एक पद को दैनिक वेतन भोगी आधार पर अनारक्षित वर्ग (जनरल कैटेगरी) में भरने की प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं उनका ड्राइविंग टेस्ट 24 व 25 फरवरी 2021 को सुबह 9:00 बजे से कुणाल पथरी माता मंदिर परिसर में करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का निशाना, कहा: 2004 से 2014 तक चरम पर थी महंगाई

अभ्यर्थी की सूची और एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभ्यर्थी की सूची और एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त पात्र अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट देने हेतु निर्धारित शुल्क 400 अथवा 800 जमा करवाएं.

अभ्यर्थी अपने साथ लाए दस्तावेज

अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं सत्यापित छाया प्रतियां व दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना सुनिश्चित करें. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-24219291 पर भी कम संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः-स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details