पालमपुर:हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का नए कुलपति बनाया गया. कुलपति की नियुक्ति के आदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जारी किए हैं.
डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी ऐसे दूसरे कुलपति हैं, जो विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे और अब कुलपति का कार्यभार संभालेंगे. इससे विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉक्टर केके कटोच ने 2013 से 2016 तक कुलपति का कार्यभार संभाला था.
मूलत जिला मंडी के सुंदरनगर के महादेव कस्बे से संबंध रखने वाले डॉ. हरेंद्र कुमार चौधरी को इस बार कुलपति पद का तगड़ा दावेदार माना जा रहा था. गेंहू पर व्यापक शोध करने के लिए उन्हें जाना जाता है और जापान में भी उन्होंने अपनी सेवाएं प्रदान की है.