कांगड़ा: नगर परिषद ज्वालाजी ने शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शहर में डोर टू डोर कूड़ा जमा करेगी ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके . इसके तहत कर्मचारी घरों, होटलों, ढाबों व दुकानदारों का कूड़ा उनके द्वार पर पहुंचकर उठाएंगे.
शहर को और स्वच्छ करने के लिए नगर परिषद ने एक निजी कंपनी के साथ टाईअप कर इस कार्य को अमलीजामा पहनाया है. इसके अलावा इस कूड़े को उठाने के लिए लोगों को महीने की कुछ अदायगी भी करनी होगी. इसके तहत होटल, ढाबो से कूड़ा उठाने के अलग रेट तय किये गए है, जबकिं घरों ओर दुकानों से कूड़ा उठाने के दाम अलग है.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत इन सफाई कर्मचारियों द्वारा दिन में दो बार सभी जगह से कूड़ा उठाया जाएगा.