धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में डीएलएड पार्ट वन और पार्ट टू के री-एपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में स्थापित परीक्षा केंद्रों में संचालित किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि डीएलएड पार्ट वन बैच 2018-20 की परीक्षाएं 27 जुलाई से 8 अगस्त तक और डीएलएड पार्ट टू बैच 2018-2020 की 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगी.
इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों में आधा घंटा पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी. बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि परीक्षार्थी 20 जुलाई से बोर्ड की वेबसाइट पर अपना नाम व जन्मतिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.