धर्मशाला:कोविड संकट के चलते पिछले साल नवंबर/दिसंबर माह में डीएलएड पार्ट-1 और 2 की परीक्षा जो प्रशिक्षु नहीं दे पाए थे उनके लिए शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर से मौका दिया है. प्रशिक्षुओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
12 से 15 फरवरी तक विशेष परीक्षा का आयोजन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षु जो नवंबर/दिसंबर 2020 की मुख्य परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमित होने के कारण अन्य परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा 12 से 25 फरवरी तक विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. डॉ. सोनी ने बताया कि विशेष परीक्षा संबंधित संस्थान प्रमुख की देखरेख में सुबह के सत्र में आयोजित करवाई जाएंगी. परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
डीएलएड पार्ट-1 की कब होगी कौन सी परीक्षा?
12 फरवरी को टीचिंग आफ इंग्लिश लेंगुएज, 15 फरवरी को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी आफ चिल्ड्रन, 16 को एजुकेशन इन कन्टेंपरेरी इंडियन सोसायटी, 17 को एजुकेशन सोसायटी एंड क्यूरीकलम, 18 को पाठयक्रम में शिक्षा शास्त्र, 19 को वर्क एजुकेशन, 20 को हिंदी भाषा शिक्षण, 22 को टीचिंग ऑफ मैथेमेटिक्स, 23 को टीचिंग आफ एन्वायरमेंटल स्टडीज, 24 को चिल्ड्रन्स फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-1, 25 फरवरी को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-1 की परीक्षा होगी.
डीएलएड पार्ट-2 की कब होगी कौन सी परीक्षा
12 फरवरी को इंग्लिश एजुकेशन, 15 को टीचर आईडेंटीटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 16 को डायवर्सिटी, जेंडर एंड इन्क्लूसिव एजुकेशन, 17 को हिंदी शिक्षा, 18 को अंडरस्टैंडिंग द लर्निंग एंड कॉगनिशन आफ चिल्ड्रेन, 19 को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-2, 20 को साइंस एजुकेशन, 22 को सोशल साइंस एजुकेशन, 23 को चिल्ड्रन्स फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-2 और 24 फरवरी को मैथेमेटिक्स एजुकेशन की परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें:पहाड़ पर हांफ रही रेल: केंद्र से हिमाचल को रेल विस्तार पर मिलता है ऊंट के मुंह में जीरा