धर्मशालाःकेंद्रीय विश्वविद्यालय में एबीवीपी का धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर लगातार जारी है. आज बुधवार के दिन इस धरने प्रदर्शन का समाधान निकालने के लिए जिला कांगड़ा के उच्च अधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. दोपहर करीब 1:00 बजे जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति व एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन सीयू कैंपस पहुंच गए और उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति व एसपी विमुक्त रंजन ने रजिस्ट्रार व सीयू के अन्य स्टाफ के साथ बातचीत की और एबीवीपी द्वारा उठाई जा रही मांगों का समाधान निकालने की बात कही.
2 कमेटियों का किया जाएगा गठन
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्पेस को लेकर काफी दिक्कत है जिस वजह से सीयू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को कैसे दूर करने के लिए सीयू के स्टाफ के साथ बैठक के दौरान चर्चा की गई, जिसमें यह तय किया गया कि 2 कमेटियों का गठन किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि पहली कमेटी में स्थानीय प्रशासन के साथ सीयू स्टाफ के लोग भी होंगे भी और यह कमेटी यह सुनिश्चित करेगी की ऐसी कौन सी खाली जगह है जहां पर छात्रों को लाइब्रेरी कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाएं प्रदान की जा सके. साथ ही हाई पावर कमेटी का गठन भी सीयू में विद्यार्थियों को पेश आ रही छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान समय रहते किया जाएगा.
विद्यार्थियों को मिलनी चाहिए सभी सुविधाएं