हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीयू में एबीवीपी के धरना प्रदर्शन में उच्चाधिकारियों ने किया हस्ताक्षेप, मांगों का समाधान निकालने की कही बात

केंद्रीय विश्वविद्यालय में एबीवीपी के धरना प्रदर्शन में जिला कांगड़ा के उच्चाधिकारियों ने हस्ताक्षेप किया. उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्पेस को लेकर काफी दिक्कत है जिस वजह से सीयू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या को कैसे दूर करने के लिए सीयू के स्टाफ के साथ बैठक के दौरान चर्चा की गई, जिसमें यह तय किया गया कि 2 कमेटियों का गठन किया जाएगा.

High officials intervene in protest demonstration of ABVP in Dharamshala
फोटो

By

Published : Mar 17, 2021, 7:10 PM IST

धर्मशालाःकेंद्रीय विश्वविद्यालय में एबीवीपी का धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर लगातार जारी है. आज बुधवार के दिन इस धरने प्रदर्शन का समाधान निकालने के लिए जिला कांगड़ा के उच्च अधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. दोपहर करीब 1:00 बजे जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति व एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन सीयू कैंपस पहुंच गए और उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति व एसपी विमुक्त रंजन ने रजिस्ट्रार व सीयू के अन्य स्टाफ के साथ बातचीत की और एबीवीपी द्वारा उठाई जा रही मांगों का समाधान निकालने की बात कही.

2 कमेटियों का किया जाएगा गठन

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्पेस को लेकर काफी दिक्कत है जिस वजह से सीयू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को कैसे दूर करने के लिए सीयू के स्टाफ के साथ बैठक के दौरान चर्चा की गई, जिसमें यह तय किया गया कि 2 कमेटियों का गठन किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि पहली कमेटी में स्थानीय प्रशासन के साथ सीयू स्टाफ के लोग भी होंगे भी और यह कमेटी यह सुनिश्चित करेगी की ऐसी कौन सी खाली जगह है जहां पर छात्रों को लाइब्रेरी कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाएं प्रदान की जा सके. साथ ही हाई पावर कमेटी का गठन भी सीयू में विद्यार्थियों को पेश आ रही छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान समय रहते किया जाएगा.

वीडियो

विद्यार्थियों को मिलनी चाहिए सभी सुविधाएं

उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों को वह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिनके ऊपर उनका हक है. उपायुक्त ने कहा कि जगह की कमी होने के कारण छात्रों को काफी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है जिस कारण छात्रों के छोटे-छोटे मुद्दे बड़े बनते जा रहे हैं.

उपायुक्त ने कहा कि देहरा कैंपस के लिए जो जमीन सीयू के नाम ट्रांसफर होनी थी उसकी सभी प्रकियाओं को वन विभाग की ओर से लगभग पूरा कर लिया गया है तो वहीं धर्मशाला में 25 हेक्टेयर भूमि पहले ही सीयू के नाम पर ट्रांसफर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के नाम पर 75 हेक्टेयर और भूमि ट्रांसफर की जानी है जिसको लेकर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के पास मामला गया हुआ है.

मांगें पूरा नहीं होने पर जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष वैभव ने कहा कि जब तक एबीवीपी की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक विद्यार्थी परिषद निरंतर अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details