धर्मशालाःजिला मुख्यालय के डीसी कार्यालय के सभागार में जिला सतर्कता समिति बैठक का आयोजन किया गया. एडीसी राघव शर्मा ने इस सतर्कता समिति बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा के साथ विभाग से संबंधित शिकायतों पर भी विचार विमर्श किया गया. पहली बैठक में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट की प्रोग्रेस को मॉनिटर किया गया. इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और एनएफएसए के तहत दिए जा रहे खाद्यान्नों की समीक्षा की गई.
धर्मशाला में जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजन, ADC ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शिकायतों की चर्चा - जिला सतर्कता समिति बैठक कांगड़ा
डीसी कार्यालय के सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा के साथ विभाग संबंधित शिकायतों पर भी विचार विमर्श किया गया.
वहीं, दूसरी बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग में मिटटी के तेल आवंटन और खाद्य पदार्थों के लिए एसडीएम स्तर पर बनने वाले घरेलू गैस सप्लाई के लिए रूट चार्ट पर चर्चा की गई है. साथ ही जिला में चार नए डिपो खोलने बारे चर्चा हुई है, इन डिपुओं पर सरकार की स्वीकृति आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.
एडीसी जिला कांगड़ा राघव शर्मा ने कहा कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सरकार ने ग्रीवेंस रिड्रेसल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा. फिलहाल हिमाचल में डीएफएससी की नियुक्ति की गई है. जिसमें व्यवस्था से नाखुश लोग, इसकी शिकायत सीधे तोर कर पाएंगे और अथॉरिटी किसी भी शिकायत को जिला स्तर पर तय कर पाएगी.