धर्मशाला:जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय क्राइम मीटिंग का आयोजन एसपी विमुक्त रंजन की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान जहां ड्रग्स एवं बाल अपराधों पर चर्चा की गई. वहीं, चाइल्डलाइन के प्रतिनिधि ने बाल अपराधों के सामने आने वाले मामलों के बारे सुझाव साझा किए.
क्राइम मीटिंग में विशेष रूप से आमंत्रित ड्रग इंस्पेक्टर ने ड्रग्स के सेवन से निपटने के उपायों बारे जानकारी साझा की. बैठक के बारे जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि व पुलिस की रूटीन क्राइम मीटिंग थी. बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया था, ताकि पुलिस का ड्रग पर जो फोकस है, उसमें ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर कैमिस्ट के प्रति और ड्रग पर रूटीन में कैसे काम कर सकते हैं. इस पर चर्चा की गई.