पालमपुर/कांगड़ाःभले ही कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और मरीजों की मौत भी हो रही है. ऐसे में अब आलम यह है कि किसी की नेचुरल डेथ होने पर भी गांव के लोग अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आ रहे. यही नहीं जिस घर में मौत हुई हो, उस घर का रुख भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसी बीच समाजसेवी और चड़ी वार्ड के जिला परिषद सदस्य एवं युकां जिलाध्यक्ष पंकज कुमार पंकू ने अपनी टीम के साथ आगे आकर समाज में एक मिसाल कायम की है.
पीपीई किट्स पहन कर किया अंतिम संस्कार
मामला चड़ी पंचायत से संबंधित है, जहां सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के भय के चलते कोई मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आगे आने की जहमत नहीं उठाई. मंगलवार को चड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान सुनीत कुमार ने युकां जिलाध्यक्ष एवं चड़ी वार्ड से जिला पारिषद पंकज कुमार से संपर्क किया और पूरी स्थिति के बारे में जानकारी दी. वहीं, पंकज कुमार ने एसडीएम शाहपुर से मामले की जानकारी सांझा की, जिसके चलते एसडीएम शाहपुर और नायब तहसीलदार भी चड़ी में पहुंचे थे.