कांगड़ा: पंचायत चुनाव की घोषणा और रोस्टर जारी होने के बाद नूरपुर विधानसभा में जिला परिषद वार्डों के नाम भी बदल दिए गए हैं. जहां पहले यह नाम कमनाला, ठेहड़ और सुलयाली नाम से जिला परिषद वार्ड चर्चित थे. वहीं, अब उनकी जगह कमनाला वार्ड का नाम तलाड़ा, सुलयाली का लोहारपुरा और ठेहड़ का पुंदर वार्ड कर दिया गया है.
वार्डों के बदले गए नाम
लोहारपुरा वार्ड में कुल सोलह पंचायतें हैं. इनमें जाछ, बदुही, खन्नी उपरली, खन्नी झिकली, औन्द, पक्का टियाला, छत्तरोली, ग्योरा, नागावाड़ी, हडल, कोपडा, सुलयाली, थोहड़ा, भलून, बासा और खज्जन शामिल है. वहीं, तलाड़ा जिला परिषद वार्ड के अंतर्गत पंद्रह पंचायतें हैं. इनमें सुखार, धनेटी गारलां, भलेटा, कमनाला, पंजहाड़ा, चरुड़ी, कुल्हान, गेही लगोड़, बाघनी, खैरिया, मिंजग्रा, जसूर, आघार, बास्सा वजीरा और बरुही पंचायतें शामिल हैं.
पुंदर में 15 पंचायतें शामिल