धर्मशालाकांगड़ा जिले में निजी बस ऑपरेटर यूनियन में उपजा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. यूनियन के सचिव अजय परिहार और कोषाध्यक्ष संदीप ने अन्य आपरेर्टस के साथ मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियन सचिव अजय परिहार ने बताया हम, जिलाध्यक्ष हैप्पी अवस्थी को अपना अध्यक्ष नहीं मानते. जिलाध्यक्ष का कहना है कि हमें वर्ष 2018 में यूनियन से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन इस बारे में कोई भी पत्राचार नहीं किया गया.
जिलाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2019 में निदेशक परिवहन से किए गए पत्राचार में यूनियन के लेटर हैड में मेरा और कोषाध्यक्ष का नाम भी शामिल था. अजय परिहार ने बताया हम निजी बस आपरेटर्स हैप्पी अवस्थी को अपना अध्यक्ष नहीं मानते. जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यों से परे है. यदि जिलाध्यक्ष ने झूठे आरोप लगाना बंद नहीं किया गया तो हमें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.