धर्मशाला: जिला कांगड़ा में ट्रैकिंग रूट्स का डिजिटल मैप तैयार किया जाएगा. इसके लिए डीसी कांगड़ा ने जिला के सभी एसडीएम एवं वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में एसडीएम व डीएफओ को भी पत्राचार के माध्यम से सूचित किया गया है.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि एसडीएम व डीएफओ को उनके उपमंडल में सभी ट्रैकिंग रूटस की जानकारी देकर उनकी रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं.