हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SP ऑफिस में आयोजित हुई नशा निवारण प्रतियोगिता, DIG ने टीचर्स और अभिभावकों से की ये अपील - कांगड़ा ताजा खबर

एसपी ऑफिस धर्मशाला में बुधवार को नशा निवारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें  कांगड़ा के विभिन्न स्कूलों के बच्चों व स्कूल के अध्यापकों ने भाग लिया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 26, 2019, 9:47 PM IST

धर्मशाला: एसपी ऑफिस धर्मशाला में बुधवार को नशा निवारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कांगड़ा के विभिन्न स्कूलों के बच्चों व स्कूल के अध्यापकों ने भाग लिया.

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि किसी भी तरह का नशा आने वाले भविष्य को खराब करता है. डीआईजी ने कहा कि स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों का ये दायित्व बनता है कि वो रोज अपने बच्चों को कुछ समय के लिए नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाए.

संतोष पटियाल DIG

रोजाना अगर अध्यापक व बच्चों के अभिभावक नशे के दुष्प्रभावों को लेकर बच्चों से बात करेंगे तो इससे बच्चों को कुसंगति से दूर रखा जा सकता है, जिसका परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा. संतोष पटियाल ने कहा कि मौजूदा दौर में बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने की जरूरत है. इसी के साथ अभिभावक भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की कोशिश करें ताकि बच्चों का मन पढ़ाई व खेल-कूद प्रतियोगिताओं में लगा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details