हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब गोपालपुर चिड़ियाघर में सुनी जाएगी शेर की दहाड़, शेरों का जोड़ा आम जनता के लिए समर्पित - Dhauladhar Nature Park Zoo Gopalpur

वन मंत्री ने चिड़ियाघर गोपालपुर में हीमल और अकीरा नामक शेरों के जोड़े को बाड़ में आम पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया. शेरों का जोड़ा गुजरात के शक्कूरबाग चिड़ियाघर से एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बीते 9 नवंबर को लाया गया था

Dhauladhar Nature Park Zoo Gopalpur
गोपालपुर जू में अब सुनी जाएगी शेर की दहाड़

By

Published : Dec 14, 2019, 11:34 PM IST

पालमपुर: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने धौलाधार प्रकृति उद्यान को एक खास तोहफा दिया है. वन मंत्री ने चिड़ियाघर गोपालपुर में हीमल और अकीरा नामक शेरों के जोड़े को बाड़ में आम पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया. शेरों का जोड़ा गुजरात के शक्कूरबाग चिड़ियाघर से एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बीते 9 नवंबर को लाया गया था. जिसके बदले जूनागढ़ की टीम गोपालपुर से भालुओं का जोड़ा लेकर गयी थी.

नर शेर हीमल की आयु 9 वर्ष और मादा शेर अकीरा की आयु पांच वर्ष के करीब है. इसके अलावा यहां पर हरियाणा के भिवानी चिड़ियाघर से भी दो चिंकारा प्रजाति के हिरण गोपालपुर चिड़ियाघर में लाए गए हैं. इन हिरणों को भी वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बाड़े में छोड़ा.

वीडियो.

नर चिंकारा पवन व मादा चिंकारा वर्षा की आयु तीन-तीन वर्ष है. इस अवसर पर वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शेरों का जोड़ा यहां आने वाले लोगों और बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण होगा और इससे उन्हें प्रकृति सरंक्षण की भी प्रेरणा मिलेगी.

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शेर के जोड़े को इतने दिनो तक इसलिए अंदर रखा गया था ताकि वह यहां के वतावरण में ठीक प्रकार से रह सकें. अब गोपालपुर चिड़ियाघर में 14 प्रजातियों के जानवर हैं जिनमे एशियाटिक शेर, काला भालू, तेंदुआ, जंगली सूअर, हिमालयन घोरल, बार्किंग डिअर, चिंकारा, साम्भर, लैपरड कैट शामिल हैं.

इस अवसर पर देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन राम सुभाग सिंह, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (हौफ) अजय कुमार, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉक्टर सविता तथा अरण्यपाल धर्मशाला देवराज कौशल भी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details