धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. मतदान को लेकर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट कांगड़ा जिले की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर 2017 में 75.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार इस सीट पर मतदातन को लेकर मतदाताओं खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. (Dharamshala VIP seat)
VIP धर्मशाला सीट पर उम्मीदवार:धर्मशाला विधानसभा सीट पर इस बार 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनमें कांग्रेस से सुधीर शर्मा, भाजपा से राकेश कुमार, आम आदमी पार्टी से कुलवंत सिंह राणा चुनावी मैदान हैं . वहीं इस सीट पर विपिन सिंह नेहरिया, अभय कुमार अशोक, सुभाष चंद शुक्ला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के उम्मीदवार किशन कपूर ने इस सीट से 2017 में जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस ने पिछली बार मात खाने वाले सुधीर शर्मा पर ही भरोसा जताया है. (Sudhir Sharma VS Rakesh Kumar in Dharamshala)
धर्मशाला सीट पर पर सुधीर शर्मा बनाम राकेश कुमार:धर्मशाला सीट पर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा और भाजपा उम्मीदवार राकेश कुमार के बीच मुख्य मुकाबला है. सुधीर शर्मा का लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सुधीर शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर को हराया था. कांग्रेस कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. हालांकि 2017 का चुनाव हार गए. राकेश चौधरी ने 2019 में विधानसभा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा फिर आप पार्टी में शामिल हुए. एक बार फिर से बीजेपी में लौट आए हैं. राकेश कुमार बीजेपी के कार्यकर्ता थे. 2019 में टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े फिर आम आदमी पार्टी में गए. अब फिर से बीजेपी में आ गए हैं. सुधीर शर्मा ने साल 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था. पूर्व मंत्री रह चुके हैं. ( congress and bjp candidate in Dharamshala)