धर्मशाला:राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी विभागों में भ्रष्ट अधिकारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला कागड़ा जिले के धर्मशाला से हैं, जहां विजिलेंस विभाग नॉर्थ जोन धर्मशाला की टीम ने लोक निर्माण विभाग के एक क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा लिया. मामले में विजिलेंस ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग जवाली के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में कार्यरत बिल क्लर्क को विजिलेंस टीम ने 500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस विभाग के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि पीएस एसवी और एसीबी धर्मशाला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत कैलाश चंद खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यू क्लर्क कैलाश चंद ने सेवानिवृत्त कर्मचारी बलजीत सिंह से जीआईएस फंड के भुगतान करने के लिए एवज में 500 रुपये की रिश्वत मांगी थी. बलजीत सिंह की शिकायत पर क्लर्क कैलाश चंद को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता बलजीत सिंह साल 2020 में चालक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.