हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

त्रियुंड ट्रैक पर आई युवती हुई घायल, एसडीआरएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

धौलाधार की पहाड़ियों में स्थित विश्व विख्यात ट्रेकिंग स्थल त्रियुंड से स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स ने एक घायल युवती को रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ यहां घूमने आई थी और त्रियुंड ट्रेक पर ट्रेकिंग के लिए गई थी. फिलहाल युवती को जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

tourist injuried in triund sdrf rescued
त्रियुंड ट्रैक से घायल युवती को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 9:09 PM IST

यूपी के रहने वाली 22 वर्षीय युवती को रेस्क्यू किया गया

धर्मशाला: जिला कांगड़ा केधर्मशाला में ट्रेकिंग स्थल त्रियुंड से एक घायल युवती को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ टीम के सदस्य ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक युवती त्रियुंड ट्रेक के लेटा प्वाइंट में फंसी है, उसके पैर में मोच आई है. वो चलने की स्थिति में नहीं है, जिसके बाद एसडीआरएफ कांगड़ा की 10 लोगों की टीम ने 2 घंटे के भीतर युवती को शाम से पहले रेस्क्यू कर लिया. बताया जा रहा है कि घायल 22 वर्षीय युवती यूपी की रहने वाली है. जिसे रेस्क्यू कर जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आज पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक युवती घायल अवस्था में त्रियुंड ट्रैक पर फंसी हुई है. सूचना पर एसडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम घायल युवती को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची. उन्होंने बताया कि शाम से पहले युवती को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. युवती को उपचार के लिए धर्मशाला के जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर युवती के साथ उसका एक साथी भी मौजूद है. युवती अपने परिवार के साथ यहां घूमने आई थी और त्रियुंड ट्रेक पर घूमने के लिए गई थी.

वीर बहादुर ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पर्यटक धर्मशाला के त्रियुंड ट्रैक पर ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. वह सभी पर्यटक त्रियुंड ट्रैक पर जाने से पहले मौसम की जानकारी ले लें और अपना फस्ट एड बॉक्स जरूर साथ में रख ले, ताकि किसी चोट के लगने के बाद समय रहते घायल व्यक्ति का इलाज किया जा सके. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों बाद धर्मशाला में मौसम खराब रहने का अनुमान भी लगाया गया है. खराब मौसम में कोई भी पर्यटक या कोई भी व्यक्ति त्रियुंड ट्रेक की ओर ना जाए.

ये भी पढ़ें:दुबई के लिए निकली हिमाचल की युवती लापता, ओमान के नंबर से मिले मैसेज के बाद परिवार परेशान, पुलिस से लगाई गुहार

Last Updated : Dec 29, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details