हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अप्रैल महीने के अंत तक घोषित हो सकता 10वीं 12वीं का रिजल्ट, HP बोर्ड ने बढ़ाई कर्मचारियों की संख्या - merit list of students

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड अप्रैल महीने के अंत तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के एनुअल एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर सकता है. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तय समय पर रिजल्ट निकालने के लिए बढ़ाई कर्मचारियों की संख्या.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 16, 2019, 11:42 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड अप्रैल महीने के अंत तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के एनुअल एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर सकता है, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश में मूल्यांकन केंद्रों में बढ़ोतरी की है. जानकारी के अनुसार, दोनों कक्षाओं में इस साल प्रदेश के सवा दो लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था. बोर्ड कक्षाओं के एग्जाम का रिजल्ट निकलाने के लिए स्कूल बोर्ड ने लक्ष्य निर्धारित कर दिया है.

रिजल्ट को तय समय पर निकालने के लिए स्कूल बोर्ड ने कर्मचारियों पर बोझ बढ़ाने की बजाय इनकी संख्या में बढ़ोतरी की है.धर्मशाला स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पेपर चेकिंग करने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई है. प्रदेशभर में 53 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं जो बीते साल केवल 30 थे. वहीं, पेपर चेकिंग के लिए टीचर्स की संख्या को भी बढ़ाया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अप्रैल महीने के अंत तक वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी सरकारी छुट्टियों के चलते रिजल्ट घोषित करने की तारीख निर्धारित नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details