धर्मशाला में सड़क सुविधा से महरूम कंडी क्षेत्र धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश जहां एक ओर बड़े-बड़े हाईवे का निर्माण हो रहा है. प्रदेश में फोरलेन बनाए जा रहे हैं. वहीं, आज भी कुछ इलाके सड़क जैसी आधारभूत सुविधा से वंचित हैं. जिला कांगड़ा के धर्मशाला को जहां एक ओर स्मार्ट सिटी बनाने की बात की जाती है. वहीं, इसी धर्मशाला के अंतर्गत कंडी क्षेत्र में लोगों को सड़क सुविधा तक नहीं है.
सड़क सुविधा से वंचित कंडी:प्राप्त जानकारी के अनुसार कंडी क्षेत्र में आधा-अधूरा सड़क मार्ग लोगों के लिए आफत बना हुआ है. कंडी में स्थित एचपीसीए के होटल के आगे सड़क का काम नहीं बढ़ पाया है. इससे नगर निगम धर्मशाला के दर्जनों परिवारों को अब भी स्मार्ट सिटी कोसों दूर नजर आती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग और नगर निगम धर्मशाला के ढुलमुल रवैए व लोगों के अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.
22 सालों से कंडी में नहीं बनी सड़क 22 सालों से सड़क के इंतजार में लोग: स्थानीय लोगों का कहना है कि कंडी में करीब 300 से 400 लोगों की आबादी को 22 सालों से सड़क के लिए भटकना पड़ रहा है, लेकिन अब तक संपर्क मार्ग बनी बन पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क दोनों छोर से शुरू की गई है, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है. सड़क सुविधा ना होने से लोगों को आए दिन खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खास तौर पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह समस्या और विकराल हो जाती है और सड़क नाले का रूप धारण कर लेती है. जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है साथ ही फिसलन के कारण कई दुर्घटनाएं भी यहां पर हो चुकी हैं, जिससे कई लोग घायल हुए हैं.
2 दशकों से नहीं बना लिंक रोड: बता दें कि नगर निगम धर्मशाला के तहत वार्ड नंबर 14 कंडी में अभी तक सड़क सुविधा नहीं है. धर्मशाला से लेकर खनियारा मार्ग से होकर एचपीसीए के होटल तक और फिर वहां से कंडी के ऊपरी क्षेत्र के लिए कई सालों से सड़क निर्माण करवाया जा रहा है. एचपीसीए होटल तक तो अच्छा रोड बन गया है, जो कि अब एचपीसीए के अधीन है. मगर होटल से आगे सरकार, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व लोगों के अतिक्रमण के कारण सड़क अधर में ही लटक कर रह गई है. कंडी से शुरू होने वाले संपर्क मार्ग को इसके ऊपरी क्षेत्रों के साथ जोड़ते हुए जूहल-खनियारा के ओर लिंक किया जाना था, लेकिन दो दशक से भी ज्यादा समय से कंडी का संपर्क मार्ग अधर में ही लटका हुआ है.
कंडी क्षेत्र सड़क सुविधा से वंचित स्थानीय लोगों की सीएम से गुहार: स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अपनी समस्या को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी, नगर निगम धर्मशाला और प्रशासन के समक्ष गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. जिसे लेकर लोगों में गहरा रोष है. कंडी के लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाए और इस समस्या को जल्द दूर किया जाए.
'बजट में नहीं है प्रस्तावित':वहीं, इस मामले को लेकर जब अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मशाला जगतार ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क के एक और कुछ हिस्सा वन भूमि के तहत आता है, जबकि एक और से कुछ निजी भूमि है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह सड़क लोक निर्माण विभाग के बजट में प्रस्तावित नहीं है. जैसे ही यह सड़क प्रस्तावित होगी, यहां पर सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Mandi Landslide: झलोगी टनल के पास जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग, लैंडस्लाइड के बाद किरतपुर मनाली फोरलेन बाधित़