धर्मशाला: कोरोना वायरस से जहां जन जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है तो वहीं, कोरोना वायरस के इस दौर में बेहतर पर्यवरण अपनाने की भी बात कही जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस मैदान धर्मशाला के पास बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा दोबारा पौधा रोपण किया गया है.
पौधारोपण में डीआईजी संतोष पटियाल ने शिरकत की तो वहीं, उन्होंने लोगो से भी अपील की पेड़ जरूर लगायें, ताकि बेहतर पर्यवरण को लोग अपना सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं में पुलिस दोबारा पूरी चौकसी बरती जा रही है. इस मौके पर एसपी कांगड़ा विमकुत रंजन ओर अन्य पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
डीआईजी नार्थ जोन संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस मैदान धर्मशाला में आज पौधा रोपण किया है. वहीं, मैदान की खूबसूरती में भी इन पेड़ों का लाभ होगा. उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन में भी पौधे लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का एक अपना महत्व है जिससे की हमें लाभ होता है.