धर्मशाला: लाला लाजपत राय ओपन एयर जेल धर्मशाला में हत्या मामले में सजा काट रहा कैदी (54) गुरुवार को ओपन एयर जेल के तहत कोतवाली बाजार में काम करते वक्त फरार हो गया. जिसे जेल प्रशासन और धर्मशाना पुलिस ने शुक्रवार को नूरपुर के लखवाल से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी अनुसार पिछले आठ सालों से कैदी इस ओपन एयर जेल में काम कर रहा था, जिसके तहत उसे हर दिन काम के बाद शाम को जेल में लौटना पड़ता था, लेकिन गुरुवार शाम कैदी फरार हो गया. जिसके बाद धर्मशाला जेल प्रशासन में हड़कंप मचा गया. जेल प्रशासन और पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने कैदी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए.
पुलिस व जेल की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर शाम कैदी को नूरपुर लखवाल में हिरासत में ले लिया. जिसे अब ओपर एयर जेल में लाया जा रहा है. उधर, जिला कारागार धर्मशाला के जेल सुपरिडेंट विकास भट्टनागर ने बताया एक कैदी ओपन एयर जेल से कार्य करते हुए शाम को वापस नहीं लौटा, सूचना मिली की कैदी फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस व जेल की टीम ने कैदी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, जिसके तहत पुलिस ने कैदी को नूरपुर लखवाल में पकड़ लिया.
बता दें कि लाला लाजपत राय ओपन जेल में विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे कैदी जेल से बाहर आ जा सकते हैं. इस जेल को कैदी सुधार गृह भी कहा जाता है. गुरुवार को मौके का फायदा उठाकर एक कैदी लाला लाजपत राय ओपन जेल से भाग निकला. हालांकि, जेल प्रशासन और धर्मशाला पुलिस ने कैदी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:Shimla Theft case: शिमला में चोरों ने दो दुकानों को खंगाला, पुलिस ने किया मामला दर्ज