हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, कई चोरी की वारदातों में था संलिप्त - अंतरराज्यीय चोर गिरोह

धर्मशाला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह सभी आरोपी 25 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की वारदातों में संलिप्त हैं. सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Dharamshala police arrested Interstate Thief gang
फोटो

By

Published : Aug 19, 2020, 9:44 PM IST

धर्मशाला: पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोर गिरोह में दो महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी 25 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की वारदातों में संलिप्त हैं, जबकि पूछताछ में अभी और खुलासे होने की उम्मीद है,

बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन लोग मंडी, एक पठानकोट और पांच लोग जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं, जिनमें नगरोटा बगवां का एक दंपत्ति भी शामिल है. सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार, हैड कांस्टेबल अरविंद, हैड कांस्टेबल विजय, आरक्षी विरेंद्र और आरक्षी अजीत की टीम ने इस चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक धर्मशाला शहर और इसके आसपास पिछले कुछ महीनों में हुई चोरियों की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे, जिनके आधार पर पुलिस को इस चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है. चोरी के आरोपियों से एक कार को भी कब्जे में लिया गया है, जिसे यह आरोपी चोरी की वारदातों के समय प्रयोग में लाते थे.

पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो लोग ज्वेलरी का कारोबार करते हैं, जोकि चोरी के सामान को इनसे खरीदते थे. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि धर्मशाला शहर सहित साथ लगते क्षेत्रों में चोरी की वारदातें हुई थी. जिनकी छानबीन के दौरान पुलिस ने इस चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है. इनमें दो महिलाओं सहित कुल नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों को 22 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में और भी लोगों के पकड़े जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:शहीद रजनीश के परिजनों ने MLA के साथ DC को सौंपा तिरंगा, बेटे की याद में आंगनवाड़ी बनाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details