हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल के फर्जी मैसेज भेजते थे शातिर, धर्मशाला पुलिस ने 2 आरोपी धरे - fake message of electricity bill in Dharamshala

बिजली बिल के फेक मैसेज पर विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की (fake message of electricity bill in Dharamshala) है. महाराष्ट्र और एमपी से दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है.

fake message of electricity bill in Dharamshala
विद्युत बोर्ड के चीफ इंजीनियर अजय गौतम

By

Published : May 15, 2023, 4:44 PM IST

विद्युत बोर्ड धर्मशाला के चीफ इंजीनियर अजय गौतम जानकारी देते हुए.

धर्मशाला: बिजली बिल भुगतान न करने पर विद्युत मीटर काटने संबंधी फेक मोबाइल मैसेज से अब उपभोक्ताओं को राहत मिली है. विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने उपभोक्ताओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा था, जिसके बाद अब फेक मैसेज आने कम हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड नार्थ जोन धर्मशाला के चीफ इंजीनियर अजय गौतम ने बताया कि उपभोक्ताओं को इस तरह के मैसेज आने पर विद्युत बोर्ड ने पुलिस से संपर्क किया था और पुलिस की सहायता से ऐसे मैसेज भेजने वाले एक व्यक्ति को महाराष्ट्र और दूसरे को मध्य प्रदेश से पकड़ा गया था. इन दो लोगों को पकड़े जाने के बाद अब फेक मैसेज आने कम हो गए हैं.

रात के समय आते थे फेक मैसेज:विद्युत बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड में जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होते हैं, उन नंबर पर विद्युत बोर्ड सिर्फ बिल पेंडिंग का मैसेज भेजा जाता है और यह मैसेज भी किसी मोबाइल नंबर से नहीं, बल्कि ऑटो जनरेटेड होते हैं. वहीं, शातिरों द्वारा भेजे गए फेक मैसेज मोबाइल नंबर से आते थे और अधिकतर मैसेज रात के समय आते थे कि यदि आपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आपका बिजली का मीटर काट दिया जाएगा.

विद्युत बोर्ड के चीफ इंजीनियर अजय गौतम ने बताया कि जिस भी उपभोक्ता को इस तरह का फेक मैसेज आता है तो विद्युत बोर्ड से जानकारी साझा करें, किस नंबर से मैसेज आ रहे हैं, विद्युत बोर्ड अवश्य कार्रवाई करेगा. बोर्ड का प्रयास रहता है कि निरंतर तौर पर बिजली का प्रवाह बना रहे, लेकिन मौसम की वजह से कई बार तूफान आदि आने से समस्या पेश आती है, ऐसे में लोगों से सहयोग की अपेक्षा रहती है.

ये भी पढ़ें :धर्मशाला में 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, 1.65 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगे इंजीनियरिंग डिफेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details