धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के नरवाना में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से करवाया जा रहा है. नरवाना में अपनी तरह के इस पहले बड़े आयोजन के बाद लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. पैराग्लाइडिंग एक्सपोर्ट्स इस साइट को सबसे सुरक्षित साइट में से एक बता रहे हैं. इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए भी इस साइट को सबसे उपयुक्त बताया जा रहा है. ऐसे में अब यहां पर आने वाले समय मे ट्रेनिंग स्कूल खोलने योजना बनाई जा रही है.
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा "लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है. लोगों के साथ पैराग्लाइडर्स का भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला रहा है. धर्मशाला को पर्यटन के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भी यह बेहद महत्वपूर्ण है. यही नहीं, इससे इलाके लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे."
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा "एक्सपर्ट्स इस साइट को पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए पैराडाइज बता रहे हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में यहां पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए ट्रेनिंग स्कूल खोलने की भी तैयारी हो रही है. सुधीर शर्मा ने कहा कि आने वाले साल में वह नरवाना में ही पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप भी आयोजित करवाएंगे."