धर्मशाला:जहरीले तेल ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगों की जान ले ली. जी, हां मामलाविकास खंड धर्मशाला घियाणा कला पंचायत का है जहां एक परिवार की हालत खाना खाने के बाद बिगड़ गई. सभी सदस्यों को अस्पताल तो पहुंचाया गया, लेकिन फिर भी चारों लोगों की मौत हो गई. घटना बीते 30 जुलाई की है.
जानकारी के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने जैसे ही खाना खाया उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार के सदस्यों को इलाज के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें टांडा रेफर कर दिया था. टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार लेने के बाद परिवार के सदस्यों को घर भेज दिया गया था, लेकिन 31 जुलाई को परिवार के सभी सदस्य फिर से बीमार हो गए और सभी को गंभीर हालत में एक बार फिर से टांडा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर अशनील कुमार और उनकी पत्नी सुमन देवी की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में ही अशनील कुमार की मौत हो गई.
वहीं, उनकी पत्नी सुमन देवी का लुधियाना के अस्पताल में उपचार चलता रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद हालात में सुधार न होता हुआ देख लुधियाना अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें वापस टांडा मेडिकल अस्पताल भेज दिया. जहां पर सुमन देवी ने 15 अगस्त को दम तोड़ दिया इसके साथ ही परिवार के तीसरे सदस्य महिंद्र सिंह ने भी 16 अगस्त को दम तोड़ दिया, जबकि परिवार के चौथे सदस्य की 18 अगस्त को मौत हो गई, लेकिन अब इस पहेली को फॉरेंसिक लैब की टीम ने सुलझा लिया है.