धर्मशालाः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार सतर्क है. धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच कोई भी मरीज या उनके परिजन परेशानी में न रहें, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. इसके अलावा आम लोगों के जीवन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भी सरकार कार्य कर रही है. महामारी के इस दौर में भी कुछ नेता जनता की सेवा करने के बजाय अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. प्रदेश सरकार के सहयोग से धर्मशाला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया गया है.
परिजन का हाल जानने के लिए जोनल अस्पताल के हेल्पडेस्क से करें संपर्क
विशाल नैहरिया ने बताया कि अस्पताल में दाखिल मरीज का हाल जानने के लिए परिजन जोनल अस्पताल धर्मशाला में स्थापित हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए दूरभाष नंबर 01892-227595 जारी किया गया है, जोकि सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक सक्रिय रहेगा और इस नंबर के माध्यम से भी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन उनसे बात करके उनका हालचाल पूछ सकते हैं और उनके संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं.