धर्मशाला:हिमाचल में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के चलते जल शक्ति विभाग के सर्कल धर्मशाला में 198 पेयजल स्कीमें डैमेज हो गई थी, जिन्हें रिस्टोर कर दिया गया है. इनमें से कुछ आंशिक रूप से रिस्टोर की गई हैं. जहां स्कीमें आंशिक तौर पर रिस्टोर हुई हैं, उन क्षेत्रों में पहले 2 घंटे पानी दिया जा रहा था, वहां अब डेढ़ घंटे पानी दिया जा रहा है. जल शक्ति विभाग के धर्मशाला सर्कल के अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि धर्मशाला शहर की बात करें तो 75 फीसदी स्कीमें रिस्टोर कर दी गई हैं. एक ग्रेविटी मेन बचती है, जिसे एक-दो दिन में रिस्टोर कर दिया जाएगा.
8 लोगों की विशेष टीमें हर समय तैयार:बरसात में पाइपों के बहने से किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए हर डिवीजन और सब-डिवीजन में टीमें 24 घंटे के लिए तैयार रखी है. दीपक गर्ग ने बताया टीम में 7 से 8 आदमी होते हैं, जिनमें फिटर, बेलदार और अन्य स्टाफ होते हैं. उन्हें इक्यूपमेंट उपलब्ध करवाए गए हैं. साथ ही पाइप और फिटिंग का स्टॉक भी रखा गया है. कई जगहों पर फ्लेक्सीवल पाइप भी रखने पड़ते हैं. क्योंकि यदि तत्काल जीआई पाइप डालना संभव न हो तो फ्लेक्सीवल पाइप के माध्यम से स्कीम को रिस्टोर किया जा सके.