धर्मशाला में आईपीएल मैच 2023 के लिए स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा तैयार धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एचपीसीए को इस बार आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. यह दोनों मैच 17 और 19 मई 2023 को खेले जाएंगे. इन मैचों को लेकर धर्मशाला में सभी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इसी के साथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दोनों मैचों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है. जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बेसिक और लाइफ स्पोर्ट सुविधा को तैनात करेगा.
'धर्मशाला स्टेडियम में बनाया जाएगा MIR रूम': डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की दो दिन पहले ही एचपीसीए के अधिकारियों के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई है. जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने एचपीसीए के अधिकारियों को बताया है कि स्वास्थ्य विभाग 3 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 108 उपलब्ध करवाएगा और इसी के साथ एक 108 एएनएस एडवांस लाइफ सपोर्ट की तैनात की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन टीमों का भी गठन किया जाएगा और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ही एक एमआईआर रूम भी बनाया जाएगा.
'धर्मशाला और टांडा अस्पताल में 1-1 इमरजेंसी रूम': उन्होंने कहा कि जो क्रिकेट खिलाड़ी आने वाले हैं, उनका डेलीगेटेड मेडिकल स्टाफ होगा और उस मेडिकल स्टाफ की एलाइनमेंट फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा से रहेगी. जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में भी एक इमरजेंसी रूम बनाया जाएगा और एक इनफर्निटी हॉस्पिटल टांडा मेडिकल कॉलेज में बनाया जाएगा. क्रिकेट खिलाड़ियों की व्यवस्था उनके साथ आने वाली फ्रेंचाइजी ही करेंगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग द्वारा जिन 3 टीमों का गठन किया जाएगा. उसमें एक डॉक्टर एक फार्मासिस्ट और उसी के साथ सपोर्टिंग स्टाफ भी मौजूद रहेगा.
'मैच देखने आए सभी लोगों को मास्क लगाना जरुरी':डॉ. सुशील शर्मा ने मैच देखने के लिए आने वाले सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी लोग स्टेडियम में मैच देखने के लिए आएं, वह सभी मास्क लगाकर आएं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा सकती है, क्योंकि 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था स्टेडियम में की गई है. इस नजरिए से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन आती है तो उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूर अमल में लाया जाएगा.
ये भी पढे़ं:IPL 2023 Dharamshala: IPL की मेजबानी के लिए तैयार धर्मशाला, DC कांगड़ा ने लिया तैयारियों का जायजा