धर्मशाला:कोरोना संकट के बीच अनलॉक वन शुरू होते ही हिमाचल सरकार ने एचआरटीसी बस सेवा शुरू कर दी है. बस सेवा शुरू होते ही लोगों को बसों की टाइमिंग को लेकर दिक्कतें पेश आ रही थी. लोगों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम डिपो धर्मशाला ने यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की टाइमिंग में फिर से बदलाव किए हैं.
धर्मशाला डिपो के बस रूट का नया टाइम टेबल अब सभी बस अड्डों पर लगाया जाएगा, जिससे कि यात्रियों को बसों के समय को लेकर दिक्कत पेश न आ सके. आरएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि बसों की समय सारिणी को लेकर आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सात पन्नों की समय सारिणी तैयार की गई है.
44 रूटों पर धर्मशाला डिपो की बस सेवा जारी
पहली जून से धर्मशाला डिपो ने 64 रूटों पर बसें चलाई थी. यात्रियों की संख्या कम होने के चलते अब कुछ रूटों में कटौती की गई है और मौजूदा समया में 44 रूटों पर धर्मशाला डिपो की बस सेवा जारी है. नई बस टाइमिंग के हिसाब से ऑन डिमांड भी लंबी दूरी की परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है, जिनमें सोलन, शिमला व अन्य क्षेत्रों के लिए बस सेवा शामिल है.
कांगड़ा बस अड्डा बनाया गया केंद्र