धर्मशाला:अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 और 19 मई को आईपीएल मैच को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि IPL मैचों के लिए धर्मशाला स्टेडियम के मैदान को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. 15 मई को पंजाब किंग्स व दिल्ली डेविलयर की टीमें धर्मशाला पहुंचेगी और 18 मई को राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंचेगी.
इस दौरान अवनीश परमार ने बताया कि 17 मई को पंजाब किंग्स व दिल्ली डेविलयर के बीच IPL का मुकाबला होगा. वहीं, 19 मई को पंजाब किंग्स टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला जाएगा. हिमाचल के ऋषि धवन पंजाब टीम से खेलेंगे और आकाश वशिष्ठ राजस्थान की टीम से मैदान में उतरेंगे. उन्होंने बताया कि IPL मैचों के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन ने हर तरह की तैयारी पूर्ण कर ली है.
उन्होंने कहा की टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटलों में रहेगी और कांगड़ा एयरपोर्ट से टीमों को विशेष वाहनों द्वारा धर्मशाला लाया जाएगा. वहीं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों में हिमचाल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और दलाई लामा को भी एचपीसीए की ओर से निमंत्रण दिया जाएगा.